हस्ताक्षर

हस्ताक्षर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हस्ताक्षर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रमाणस्वरूप अपना हाथें लिखल अपन नाम

Noun

  • signature.

हस्ताक्षर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • signature
  • Signature
  • hand-writing

हस्ताक्षर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपने हाथ से लिखा हुआ अपना नाम जो किसी लेख या पत्र आदि के नीचे लिखा जाय, दस्तख़त

    विशेष
    . कोई भी व्यक्ति अपनी किसी बात या दस्तावेज़ की प्रमाणिकता अथवा अपने उत्तरदायित्व की स्वीकृति के तौर पर हस्ताक्षर करता है। किसी विषय या नियम-शर्तों पर सहमति व्यक्त करने के लिए भी व्यक्ति अपने हस्ताक्षर करता है।

    उदाहरण
    . मुझे प्रधानाचार्य जी से चरित्र-प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर करवाना है।

हस्ताक्षर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में हस्ताक्षर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

हसताखर - ਹਸਤਾਖਰ

दसखत - ਦਸਖਤ

गुजराती अर्थ :

हस्ताक्षर - હસ્તાક્ષર

सही - સહી

दसकत - દસકત

उर्दू अर्थ :

दस्तख़त - دستخط

कोंकणी अर्थ :

सय

सही

हस्ताक्षर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा