hastinii meaning in hindi

हस्तिनी

हस्तिनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हस्तिनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मादा हाथी , हथिनी
  • एक प्रकार का सुगंधित द्रव्य , हट्टविलासिनी
  • कामशास्त्र के अनुसार स्त्री के चार भेदों में से सबसे निकृष्ट भेद

    विशेष
    . इसका शरीर स्थूल, ओंठ और उँगलियाँ मोटी और आहार, कामवासना अन्य प्रकार की सब स्त्रियों से अधिक कही गई है । अ] अन्य भेद पद्मिनी, चित्रिणी और शंखिनी है । विशेष के लिये वे शब्द द्रष्टव्य ।

हस्तिनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हस्तिनी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

हस्तिनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हथिनी
  • कामशास्त्रक अनुसार नायिकाक एक प्रभेद

Noun

  • she-elephant.
  • a type of woman in sexology.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा