हस्तलाघव

हस्तलाघव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हस्तलाघव के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हाथक फुरती/कौशल

Noun

  • swiftness/trick of hand, sleight.

हस्तलाघव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • manual skill

हस्तलाघव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी काम में हाथ चलाने की निपुणता, हाथ से काम करने में दक्षता, हाथ की कुशलता

    उदाहरण
    . हस्तलाघव ने युवाओं के लिए आजीविका के नए अवसर बनाए हैं।

  • हाथ की सफ़ाई या फुरती

    उदाहरण
    . मदारी ने कहा कि वह जो कुछ दिखा रहा है वह जादू नहीं, बल्कि उसका हस्तलाघव है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा