haTh-yog meaning in hindi
हठयोग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह योग जिसमें चित्तवृत्ति हठात् बाह्म विषयों से हटाकर अंतर्मुख की जाती है और जिसमें शरीर को साधने के लिये बड़ी कठिन कठिन मुद्राओं और आसनों आदि का विधान है
विशेष
. नेती, धौती आदि क्रियाएँ इसी योग के अंतर्गत हैं । कायव्यूह का भी इसमें विशेष विस्तार किया गया है और शरीर के भीतर कुंडलिनी, अनेक प्रकार के चक्र तथा मणिपूर आदि स्थान माने गए हैं । स्वात्माराम की 'हठप्रदीपिका' इसका प्रधान ग्रंथ माना जाता है । मत्स्येंद्रनाथ और गोरखनाथ इस योग के मुख्य आचार्य हो गए है । गोरखनाथ ने एक पंथ भी चलाया है जिसके अनुयायी कनफटे कहलाते हैं । पतंजलि के योग के दार्शनिक अंश को छोड़कर उसकी साधना के अंश को लेकर जो विस्तार किया गया है, वही हठयोग है।उदाहरण
. राम हठयोग सीखने का प्रयत्न कर रहा है ।
हठयोग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a type of Yoga
हठयोग के मैथिली अर्थ
हठ-योग
संज्ञा
- योग-साधनाक कष्टकर किन्तु शीघ्र फलप्रद प्रक्रिया
Noun
- a method of yoga hard and hazardous to practise, but quick to achieve good result. opp राजयोग।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा