हथ

हथ के अर्थ :

  • अथवा - हत्थो

हथ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु का वह भाग जो हाथ से पकड़ा जाय, मूठ, दस्ता. 2. कुरसी की बाँह 3. पूजन आदि के अवसरों पर ऐपन आदि से दीवार या भूमि पर बनाया जाने वाला हाथ के पंजे का चिह्न

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ का समासगत रूप

हथ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an allomorph of हाथ (as in हथकड़ी) and हाथी (as in हथसार) as it appears in many compound words

हथ के हिंदी अर्थ

हथ्थ, हत्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'हाथ' का संक्षिप्त रूप जिसका व्यवहार समस्त पदों में होता है, जैसे,— हथकंडा, हथफेर, हथलेवा

    उदाहरण
    . रघुनाथ श्री हथ हथे रावण, परम संता कीध पावण ।

  • आघात
  • बध, हनन, हत्या
  • मौत, मृत्यु
  • दुखी या निराश मनुष्य
  • 'हाथी' शब्द का संक्षिप्त रूप जो समस्त पदों में व्यवहृत किया जाता है, जैसे,—हथनाल, हथशाला आदि

हथ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ शब्द का संक्षिप्त रूप समस्त पदों में इसका व्यवहार होता है

हथ के बज्जिका अर्थ

हऽथ

क्रिया

  • आदरार्थी है क्या?

हथ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देखिए : 'हत्य'

    उदाहरण
    . काके द्वार जाइ सिर नाऊँ परहथ जहाँ

हथ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • समस्त पदों में हाथ का संक्षिप्त रूप यथा: हथफेर, हथलपका

हथ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हाथ

Noun

  • hand. See below.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा