हथफेर

हथफेर के अर्थ :

हथफेर के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्यार करते हुए शरीर पर हाथ फेरने की क्रिया
  • रुपए पैसे के लेन देन के समय हाथ से कुछ चालाकी करना जिससे दूसरे के पास कम या खराब सिक्के जायँ , हाथ की चालाकी
  • दूसरे के माल को चुपचाप ले लेना , किसी वस्तु या धन को सफाई के साथ उड़ा लेना , क्रि॰ प्र॰—करना
  • थोड़े दिनों के लिये बिना लिखापढ़ी के लिया या दिया हुआ कर्ज , हथउधार , क्रि॰ प्र॰—देना , —लेना

हथफेर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

हथफेर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना लिखा पढ़ी के लिया गया कर्ज

हथफेर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना सूद का ऋण जो तय समय पर लौटा दिया जाता है;

    उदाहरण
    . हम पाँच सौ रोपेया हथफेर ले ले बानी।

Noun, Masculine

  • a interest-free loan to be refunded in time.

हथफेर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बिना सूद का लिया गया कर्ज; बिना लिखा पढ़ी का ऋण, पैंचा, दस्तगर्दा, दे. 'दसगरदा'

हथफेर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दोसरासँ ऋण लए ऋण सधाएब; एकक हाथसँ लए दोसराक हाथमे देब

Noun

  • repaying loan to someone by borrowing from the other.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा