hathauTii meaning in angika
हथौटी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हस्त कौशल
हथौटी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- manual dexterity/skill
- imprint of a skilful hand
हथौटी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी काम में हाथ लगाने का ढंग , हाथ से करने का ढब , हाथ की शैली , हस्तकौशल , जैसे,—अभी तुम्हें इसकी हथौटी नहीं मालूम है, इसी से देर लगती है
उदाहरण
. रसना को भाग, साँचे स्रौननि सुभूषन है, जगमगी रहे महा मोहन हथौटी के । - किसी काम में लगा हुआ हाथ , किसी काम में हाथ डालने की क्रिया या भाव , जैसे,—उसकी हथौटी बड़ी मनहूस है , जिस काम में हाथ लगाता है, वह चौपट हो जाता है
हथौटी से संबंधित मुहावरे
हथौटी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- किसी भी काम में अभ्यस्त हाथ ! हस्त कौशल , हाथ से करने का ढंग
हथौटी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- किसी काम में हाथ डालने का ढंग, हस्त कौशल; तबला, मृदंग आदि बजाने वाले को हस्तचालन की कुशलता
हथौटी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- हस्तगत गुप्त नुसखा (कौशल)
Noun
- skill/formula kept Secret, secret recipe.
हथौटी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा