hathkarii meaning in hindi
हथकरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दूकान के किवाड़ों में लगा हुआ एक प्रकार का ताला
विशेष
. यह ताला एक कड़ी से जुड़े हुए लोहे के दो कड़ों के रूप में होता है और दोनों ओर ताले के अँक़ुड़े की तरह खुला रहता है । इसी में हाथ डालकर कुंजी लगा दी जाती है । -
'हथकड़ी'
उदाहरण
. सुंदर बिरहनि बंदि मैं बिरहै दीनी आइ । हाथ हथकरी, तौक गलि, क्यौं करि निकस्यौ जाइ ।
हथकरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का ताला जो दुकान के किवाड़ों में लगाया जाता है
हथकरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा