haud meaning in hindi
हौद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बँधा हुआ बहुत छोटा जलाशय, कुंड
उदाहरण
. कहर को क्रोध किधौँ कालिका को कोलाहल हलाहल हौद लहरात लबालब को । . हौद भरा जहाँ प्रेम का, तहाँ लेत हिलोरा दास । - कटोरे के आकार का मिट्टी का बहुत बड़ा बरतन जिसमें चौपाए खाते पीते हैं तथा रँगरेज, धीबी आदि कपड़े डुबाते हैं, नाँद
हौद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहौद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see हौज़
हौद के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुण्ड, छोटा जलाशय, नॉद
हौद के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जमीन में खोदकर बनायी गयी बड़ी टंकी
हौद के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
पक्का बना हुआ कुंड , हौज
उदाहरण
. हलाहल हौद लहरात लबालब को । - दे० 'हौदा'
हौद के मगही अर्थ
संज्ञा
- हौज
हौद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा