हौदा

हौदा के अर्थ :

हौदा के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी, अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी की हम्मारी
  • नाँद, पानी भरने के लिए बनाया गया बड़ा गड्ढा

हौदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an open or covered seat placed over an elephant
  • a pond
  • see हौज़

हौदा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी की पीठ पर कसा जानेवाला आसन जिसके चारों ओर रोक रहती है और पीठ टिकाने के लिये गद्दी रहती है

    उदाहरण
    . वह हौदन सों सब छन कस्यो नृप गजगन अवरेखिए । . हाथिन के हौदा उकसाने कुंभ कुंजर के, भौन को भजाने अलि छूटे लट केस के ।

  • कटोरे के आकार का मिट्टी, पत्थर आदि का बहुत बड़ा बरतन जिसमें चौपायों को चारा दिया जाता है, नाँद

हौदा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • औहदा, शासकीय पद, हाथी पर बैठने के लिए उसकी पीठ पर रखी जाने वाली पलकिया

हौदा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हाथी की पीठ पर की कांठी जिस पर सवारी बैठती है

    उदाहरण
    . हार्थिन के हौंदा उकसाने कुंभ कुंजर के भौन को भजाने अलि छूटे लट केस के ।

हौदा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी रखने का बड़ा पात्र

    उदाहरण
    . हौदा में पानी भर द।

Noun, Masculine

  • large wather tank.

हौदा के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • हाथी की पीठ पर कसा जाने वाला गद्दा या आसन जिस पर सवार बैठते हैं

हौदा के मैथिली अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • हाथीक पीठ पर बैसबाक पलङ्ग

Arabic ; Noun

  • a litter placed on elephant's back, rosella.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा