हौस

हौस के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हौस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्साह, उल्लास, शौक, मौज

Noun, Masculine

  • enthusiasm, joy, merry making.

हौस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाह, प्रबल इच्छा, लालसा, कामना

    उदाहरण
    . हौस मरै सिगरी सजनी कबहूँ हरि सों हँसि बात कहौगी । . सजै विभूषन बसन सब पिया मिलन की हौस ।

  • उमंग, हर्षोत्कंठा

    उदाहरण
    . रति विपरीत की पुनीत परिपाटी मनौ हौसन हिंडोरे की सुपाटी में पढ़ति है ।

  • हौसला, उत्साह, साहसपूर्ण इच्छा

हौस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चेतना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाह इच्छा, अभिलाषा, प्रबल इच्छा

हौस के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • होस , इच्छा , चाह , कामना

    उदाहरण
    . पुजवति हौस उस्बसी की बिसाल है ।

  • उत्साह , उमंग

    उदाहरण
    . पुनि गए तहाँ जहाँ धनुष बोले सुभट, होस मन जिनि करो बन बिहारी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा