हवादार

हवादार के अर्थ :

हवादार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • airy
  • well-ventilated

हवादार के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, अरबी ; विशेषण

  • जिसमें हवा आती जाती हो, जिसमें हवा आने जाने के लिये काफी छेद, खिड़कियाँ या दरवाजे हों, हवा से युक्त; हवावाला

    उदाहरण
    . हवादार कमरा, हवादार मकान, हवादार पिंजरा। . उसका घर हवादार है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह हलका तख्त जिसपर बैठाकर बादशाह को महल या किले के भीतर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते थे

अरबी ; विशेषण

  • शुभचिंतक, हितू, हित चाहनेवाला, खैरख्वाह

    उदाहरण
    . वली मोसिल में था इक शख्स मक्कार । उठा जाहिर में वह शह का हवादार ।

  • मित्र, दोस्त

हवादार के कन्नौजी अर्थ

हवा दार

  • जहाँ खूब हवा आती हो, खैरखाह

हवादार के मगही अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • जिसमें हवा आने-जाने के लिए खिड़की और दरवाजे हों

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा