havaalaat meaning in hindi
हवालात के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पहरे के भीतर रखे जाने की क्रिया या भाव, पहरे अथवा चौकसी में रखना, नज़रबंदी, हिरासत, क़ैद
- अभियुक्त की वह साधारण कै़द जो मुकदमे के फैसले के पहले उसे भागने से रोकने के लिए दी जाती है, हाजत
- जेल, थाने आदि की वह कोठरी जिसमें अभियुक्त निर्णय या विचार होने तक बंद रखे जाते हैं, अपराध की सुनवाई से पूर्व अपराधी को बंदी बनाकर रखने का स्थानीय बंदीगृह, विचाराधीन कै़दियों को रखने का स्थान
हवालात के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहवालात के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहवालात से संबंधित मुहावरे
हवालात के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- lock-up, (police) custody
हवालात के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पहरे, चौकी में रखना, हिरासत. 2. वह स्थान जहाँ विचाराधीन कैदी रखे जाते हैं
हवालात के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- विचाराधीन अभियोगियों का अभिरक्षागृह, कारावास का निर्णय, प्रतीक्षा गृह
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा