havankunD meaning in english

हवनकुंड

हवनकुंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हवनकुंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sacrificial pit
  • (Hinduism) Havan Kund is the center place in a Havan in which the fire is put and all the oblations/offerings are made

हवनकुंड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी अथवा धातु का बना हुआ पात्र जिसमें हवन करते हैं

    उदाहरण
    . हवनकुंड को अच्छी तरह से सजाया गया है।

  • हवन करने के लिए बना हुआ गड्ढा

    उदाहरण
    . हवन करने के लिए हवनकुंड में आग प्रज्ज्वलित की जा रही है।

  • यज्ञ के समय हवि या आहुति डालने का कुंड
  • वह कुंड जिसमें हवन के समय आहुति डाली जाती है, यज्ञ के समय हवि या आहुति डालने का कुंड

हवनकुंड के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा