हविष्य

हविष्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हविष्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • (oblations) offered to gods or to the sacrificial fire

हविष्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हवन करने योग्य
  • (देवता) जिसके उद्देश्य से आहुति दी जाने को हो, जो हविष्य पाने के योग्य हो
  • (पदार्थ) जिसकी हवन में आहुति दी जा सकती हो, जिसकी आहुति दी जाने वाली हो, जिसे आहुति के रूप में अग्नि में डाला जाए

    उदाहरण
    . हवन शुरू करने से पहले हविष्य को एक में मिला लो।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वस्तु जो किसी देवता के निमित्त अग्नि में डाली जाय, बलि, हवि

    उदाहरण
    . देव दम्भ के महामेध में सब कुछ ही बन गया हविष्य।

  • घृत, घी
  • नीवार, मुन्यन्न, तिन्नी का चावल
  • घृत मिश्रित चावल, यव आदि साकल्य

हविष्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हविष्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • देवताकें चढ़एबाजोग पवित्र खाद्य पदार्थ

Noun

  • a categoryof food considered sacred and fit for offering to gods.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा