हज़म

हज़म के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हज़म के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • digested
  • usurped

हज़म के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेट में पचने की क्रिया या भाव, पाचन
  • पाचन शक्ति, हाजमा
  • तस्करता, गबन
  • {ला-अ.} अनुचित रूप से ले लिया गया या वापस न किया गया; गबन; चोरी

विशेषण

  • जो पाचन शक्ति द्बारा रस या धातु के रूप में हो गया हो , पेट में पचा हुआ , जैसे,—दूध हजम होना , रोटी हजम करना क्रि॰ प्र
  • —करना , —होना
  • बेईमानी से दूसरे से लेकर जो न दी गई हो , बेईमानी से लिया हुआ , अनुचित रीति से अधिकार किया हुआ , जैसे— (क) दूसरी का माल या रूपया हजम करना , (ख) दूसरे की चीज हजम करना , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना , —कर जाना , —कर लेना
  • जिसका पाचन हुआ हो या पचा हुआ

हज़म के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

हज़म से संबंधित मुहावरे

  • हज़म होना

    बेईमानी से ली हुई वस्तु का अपने पास रहना, किसी प्रकार पराया धन आदि अपने हाथ में आकर अपना हो जाना

हज़म के अंगिका अर्थ

हजम

क्रिया

  • पचने की क्रिया

हज़म के अवधी अर्थ

हजम

संज्ञा

  • पाचन

हज़म के कन्नौजी अर्थ

हजम

विशेषण

  • जो खा लेने के बाद आमाशय में पच गया हो. 2. किसी का धन या कोई वस्तु अनुचित रूप से दबाकर या छिपाकर रख ली हो

हज़म के कुमाउँनी अर्थ

हजम

विशेषण

  • पचा हुआ, खाया-पिया हुआ, भुक्त, समाप्त

हज़म के गढ़वाली अर्थ

हजम

विशेषण

  • जिसका पाचन हो गया हो, पचा हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेईमानी या अनुचित रीति से लिया हुआ धन आदि जो वापस न किया जाय, खयानत; चोरी या गुम करना

Adjective

  • digested.

Noun, Masculine

  • misappropriation, embezzlement.

हज़म के बुंदेली अर्थ

हजम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोजन के पचने की क्रिया, अन्याय से किया

हज़म के मैथिली अर्थ

हजम

विशेषण

  • पचल

Adjective

  • digested.

हज़म के मालवी अर्थ

विशेषण

  • हाजमा, पचाना, पचा लेना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा