हज़रत

हज़रत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हज़रत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a title for eminent men
  • prophet Mohammed

हज़रत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महात्मा, महापुरुष, जैसे,— हजरत मुहम्मद
  • अत्यंत आदर का संबोधन, महामान्य
  • चालाक या धूर्त व्यक्ति, नटखट या खोटा आदमी, (व्यंग्य), जैसे—आप बड़े हजरत हैं, यों झगड़ा, लगाया करते हैं
  • समीपता, सामीप्य
  • गोष्ठी, मजलिस, सभा, दरबार
  • अत्यंत आदरणीय व्यक्ति

    उदाहरण
    . ता महि तुम हजरत की बाला ।

  • आदर-सूचक सम्बोधन जैसे-हजरत, कहाँ चले ?

हज़रत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हज़रत के अवधी अर्थ

हजरत

संज्ञा

  • चालाक व्यक्ति

हज़रत के कन्नौजी अर्थ

हजरत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सम्मान सूचक सम्बोधन, जनाब, महोदय

हज़रत के बुंदेली अर्थ

हजरत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चालक (बुरा मनुष्य)

हज़रत के ब्रज अर्थ

हजरत

विशेषण

  • महापुरुष , महात्मा

    उदाहरण
    . हजरत नबी कही थी आगे सौ कुर्रा काजी कों लागे ।

  • महोदय ; चालाक , धूतं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा