हजूर

हजूर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हजूर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बड़े लोगों को संबोधन करने का शब्द, श्रीमान; हाजिर होने का भाव

हजूर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see हुजूर

हजूर के हिंदी अर्थ

हज़ूर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'हुज़ूर'
  • बड़े व्यक्तियों के लिए एक आदरसूचक संबोधन

    उदाहरण
    . हुजूर ! कैसे हैं आप ?

  • बड़े व्यक्तियों के लिए एक आदरसूचक संबोधन
  • बड़े व्यक्तियों के लिए एक आदरसूचक संबोधन
  • सम्मानसूचक संबोधन
  • बादशाह या हाकिम का दरबार; कचहरी
  • संबोधन के लिए प्रयुक्त एक आदरसूचक शब्द; श्रीमान; महोदय
  • सामने आना; हाज़िर होना
  • आमना-सामना
  • किसी बड़े की समक्षता, समीपता या सान्निध्य, पद-हजर में किसी बड़े आदमी के समक्ष या सामने, के आगे, जैसे-वह सब बादशाह के हुजूर में लाये गये
  • बादशाह या बहुत बड़े हाकिम का दरबार, पद-हतर महाल = मुसलमानी शासन में वह क्षेत्र, जिसमें शासन की जमींदारी होती थी

विशेषण

  • त्रस्त, भयभीत, डरा हुआ या डरनेवाला

हजूर के अवधी अर्थ

सर्वनाम

  • आप ऊँचे अफसर या बहुत संभ्रांत व्यक्ति को संबोधित करने का शब्द

हजूर के कन्नौजी अर्थ

हुजूर

  • देखिए : हुजूर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रीमान, जनाब आली

हजूर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हुजूर, श्रीमान

Noun, Masculine

  • sir.

हजूर के बुंदेली अर्थ

हुजूर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हुजूर, मालिक, स्वामी, श्रीमान आदि के अर्थ में प्रयुक्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़े अफसरों के लिए संबोधन का शब्द

हजूर के ब्रज अर्थ

हुजूर

सर्वनाम

  • आप; पदवीधारी अधिकारी के लिए संबोधन

    उदाहरण
    . आजुहिं मोहि हजूर बोलावहु ।

  • सामने

    उदाहरण
    . उसारि सीस देह ते हजूर राइ के धरौं ।


पुल्लिंग

  • स्वामी , श्रीमान ; बहुत बड़े यादमियों को संबोधन करने का शब्द विशेष; सामने होने की क्रिया

हजूर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उच्च व्यक्तिक हेतु मध्यम पुरुष सर्वनामक प्रतिनिधि-पद: अपने, श्रीमान्

Noun

  • an honorific substitute of second person pronoun; sir, your honour.

हजूर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बादशाह या बड़े लोगों के लिये संबोधन का शब्द।

हज़ूर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा