heevaak meaning in hindi

हेवाक

  • स्रोत - संस्कृत

हेवाक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्कट इच्छा , तीव्र स्पृहा , अत्यंत प्रबल कामना , कामाचार [को॰]

    विशेष
    . 'लडभ' शब्द की तरह आधुनिक प्रयोग होने के करण आधुनिक कोशकार इसे अरबी या फारसी से गृहीत मानते हैं और संस्कृत के 'हेवाकस्र' शब्द से इसे अलग कहते हैं । मराठी के शब्द 'हेवा' से भी, जो लोभ, ईर्ष्या, डाह आदि का वाचक है, इसका यह रूप माना गया है । कल्हण, विल्हण आदि के द्वारा इसका प्रयोग किया गया है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा