हेकड़

हेकड़ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

हेकड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • hubristic
  • unyielding, stubborn
  • exercising force

हेकड़ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हृष्ट पुष्ट, मजबूत, कड़े बदन का, मोटा ताजा
  • जबरदस्त, प्रबल, प्रचंड, बली
  • अक्खड़, उजड्ड
  • तौल में पूरा, जो वजन में दबता न हो, जैसे—उसकी तौल हेकड़ है

हेकड़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

हेकड़ के कन्नौजी अर्थ

हेकड़

  • शक्तिशाली. 2. परिश्रमी. 3. दुःख या विरोध का हिम्मत से सामना करने वाला

हेकड़ के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • गर्वीला, किसी के आगे न झुकने वाला

हेकड़ के ब्रज अर्थ

हेकड़

विशेषण

  • जबरदस्त , जीवट वाला, मजबूत , प्रचंड , अक्खड़

हेकड़ के मालवी अर्थ

हेकड़

विशेषण

  • अकड़, अकड़ रखना, ऐंठना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा