helmel meaning in bagheli
हेलमेल के बघेली अर्थ
अव्यय
- ताल-मेल, मेल-मिलाप, अच्छा सम्बन्ध
हेलमेल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- intimacy, close relationship
हेलमेल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिलने जुलने, आने जाने, साथ उठने बैठने आदि का संबंध, घनिष्ठता, मित्रता, रब्त जब्त, जैसे,—दस बड़े आदमियों से उनका हेलमेल है
- संग, साथ, सुहबत
- परिचय, जान पहचान, क्रि॰ प्र॰—करना, —बढ़ाना, —होना
हेलमेल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घनिष्ठ संबंध, संग साथ
हेलमेल के कन्नौजी अर्थ
हेल मेल
- मेल-जोल, घनिष्ठता
हेलमेल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मित्रता, घनिष्ठता, मेल-जोल, परिचय
हेलमेल के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- मेलजोल
हेलमेल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- घनिष्ठता , गहरी मैत्री ; परिचय
हेलमेल के मगही अर्थ
- घनिष्ठता, आपस में मिलने-जुलने का भाव; मोल-जोल; जान पहचान
हेलमेल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- हेम-छम, घनिष्ठता
Noun
- intimacy.
हेलमेल के मालवी अर्थ
विशेषण
- प्रेम भाव, मेलजोल, मिलकर रहना।
हेलमेल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा