हेंगा

हेंगा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

हेंगा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जोतल खेत समतल करबाक ओजार, चौकी

Noun

  • harrow.

हेंगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a (field) leveller

हेंगा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • जोते खेत में मिट्टी के ढेले चूर कर खेत को समतल करने का उपकरण

    उदाहरण
    . किसान खेत में हेंगा चला रहा है ।

हेंगा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चौड़ा पाटा जिससे जुते हुए खेत की मिट्टि बराबर की जाती है। चौकी

हेंगा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • जुते खेल की मिट्टी बराबर करने का लम्बा लकड़ी का टुकड़ा

हेंगा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जोते हुए खेत का ढेला फोड़ने तथा खेत को चौरस करने का लकड़ी, बाँस, ताड़ का अधफारा आदि का साधन विशेष, चौकी, पाटा, सिलवे, पटवे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा