हेतु

हेतु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हेतु के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • reason, cause
  • motive

हेतु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लगाव, प्रेम संबंध
  • प्रेम, प्रीति, अनुराग

    उदाहरण
    . पति हिय हेतु अधिक अनुमानी । बिहँसि उमा बोली प्रिय बानी ।

  • वह बात जिसे ध्यान में रखकर कोई दूसरी बात की जाय , प्रेरक भाव , अभिप्राय , लक्ष्य , उद्देश्य जैसे,—(क) उसके आने का हेतु क्या है ? (ख) तुम किस हेतु वहाँ जाते हो ?
  • वह बात जिसके होने से ही कोई दूसरी बात हो , कारक या उत्पादक विषय , कारण , वजह , सबब , जैसे,—दूध बिगड़ने का हेतु यही है

    उदाहरण
    . केहि हेतु रानि रिसाति परसत पानि पतिहि निवारई । . कौन हेतु वन बिचरहु स्वामी ? —तुलसी (शब्द॰) ।

  • वह व्यक्ति या वस्तु जिसके होने से कोई बात हो , कारक व्यक्ति या वस्तु , उत्पन्न करनेवाला व्यक्ति या वस्तु

    उदाहरण
    . महों सकल अनरथ कर हेतू ।

  • वह बात जिसके होने से कोई दूसरी बात सिद्ध हो , प्रमाणित करनेवाली बात , ज्ञापक विषय , जैसे,—जो हेतु तुमने दिया, उससे यह सिद्ध नहीं होता

    विशेष
    . न्याय में तर्क के पाँच अवयवों में से 'हेतु' दूसरा अवयव है, जिसका लक्षण है—उदाहरण के साधर्म्य या वैधर्म्य से साध्य के धर्म का साधन । जैसे,—प्रतिज्ञा—यह पर्वत वह्निमान् है । हेतु—क्योंकि वह धूमवान् है । उ॰—जो धूमवान् होता है, वह वह्निमान् होता है; जैसे,—रसोईंघर ।

  • तर्क , दलील
  • मूल कारण , (बौद्ध)

    विशेष
    . बौद्ध दर्शन में मूल कारण के 'हेतु' तथा अन्य कारणों को प्रत्यय कहते हैं ।

  • बाह्म संसार और उसका विषय , बाह्य जगत् और चेतना (को॰)
  • मूल्य , दाम , अर्घ (को॰) ९
  • एक अर्थालंकार जिसमें हेतु और हेतुमान् का अभेद से कथन होता है, अर्थात् कारण ही कार्य कह दिया जाता है , जैसे,—घृत ही बल है

    विशेष
    . ऊपर दिया हुआ लक्षण रुद्रट का है, जिसे साहित्य- दर्पणकार ने भी माना है । कुछ आचार्यों ने किसी चमत्कार- पूर्ण हेतु के कथन को ही 'हेतु' अलंकार माना है और किसी किसी ने उसको काव्यलिंग भी कहा है ।

    उदाहरण
    . मो संपति जदुपति सदा बिपति बिदारनहार । (शब्द॰) ।

हेतु के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हेतु के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कारण , तर्क ; न्याय शास्त्र का पारिभाषिक शब्द
  • अनुराग, प्रोप्ति

    उदाहरण
    . मोहि महराज आप नीके पहिचान, रानी जान कीयों जाने हेतु लछन कुमार को ।


विशेषण

  • वह बात जिसे ध्यान में रखकर कोई दूसरी बात की जाय , प्रेरक भाव , अभिप्राय , लक्ष्य , उद्देश्य जैसे,—(क) उसके आने का हेतु क्या है ? (ख) तुम किस हेतु वहाँ जाते हो ?
  • वह बात जिसके होने से ही कोई दूसरी बात हो , कारक या उत्पादक विषय , कारण , वजह , सबब , जैसे,—दूध बिगड़ने का हेतु यही है

    उदाहरण
    . केहि हेतु रानि रिसाति परसत पानि पतिहि निवारई । . कौन हेतु वन बिचरहु स्वामी ? —तुलसी (शब्द॰) ।

  • वह व्यक्ति या वस्तु जिसके होने से कोई बात हो , कारक व्यक्ति या वस्तु , उत्पन्न करनेवाला व्यक्ति या वस्तु

    उदाहरण
    . महों सकल अनरथ कर हेतू ।

  • वह बात जिसके होने से कोई दूसरी बात सिद्ध हो , प्रमाणित करनेवाली बात , ज्ञापक विषय , जैसे,—जो हेतु तुमने दिया, उससे यह सिद्ध नहीं होता

    विशेष
    . न्याय में तर्क के पाँच अवयवों में से 'हेतु' दूसरा अवयव है, जिसका लक्षण है—उदाहरण के साधर्म्य या वैधर्म्य से साध्य के धर्म का साधन । जैसे,—प्रतिज्ञा—यह पर्वत वह्निमान् है । हेतु—क्योंकि वह धूमवान् है । उ॰—जो धूमवान् होता है, वह वह्निमान् होता है; जैसे,—रसोईंघर ।

  • तर्क , दलील
  • मूल कारण , (बौद्ध)

    विशेष
    . बौद्ध दर्शन में मूल कारण के 'हेतु' तथा अन्य कारणों को प्रत्यय कहते हैं ।

  • बाह्म संसार और उसका विषय , बाह्य जगत् और चेतना (को॰)
  • मूल्य , दाम , अर्घ (को॰) ९
  • एक अर्थालंकार जिसमें हेतु और हेतुमान् का अभेद से कथन होता है, अर्थात् कारण ही कार्य कह दिया जाता है , जैसे,—घृत ही बल है

    विशेष
    . ऊपर दिया हुआ लक्षण रुद्रट का है, जिसे साहित्य- दर्पणकार ने भी माना है । कुछ आचार्यों ने किसी चमत्कार- पूर्ण हेतु के कथन को ही 'हेतु' अलंकार माना है और किसी किसी ने उसको काव्यलिंग भी कहा है ।

    उदाहरण
    . मो संपति जदुपति सदा बिपति बिदारनहार । (शब्द॰) ।

हेतु के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कारण, ओजह
  • तर्क, युक्ति
  • प्रयोजन निमित्त
  • purpose.

क्रिया-विशेषण

  • प्रयोजनार्थ, बासते, लेल

Noun

  • cause.
  • reason, justification.

Adverb

  • for the purpose of.

    उदाहरण
    . ओ पढ़बाक हेतु वाराणसी गेलाह "पढ़बा लेल ।

  • He went Varanasi for the purpose of reading."

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा