हिचकी

हिचकी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हिचकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • hiccup

हिचकी के हिंदी अर्थ

हुचकी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक शारीरिक कार्य जिसमें पेट या कलेजे की वायु कुछ रुक-रुककर गले के रास्ते निकलने का प्रयत्न करती है
  • एक शारीरिक व्यापार जिसमें फेफड़े की वायु कुछ अटक-अटककर गले के रास्ते निकलने का प्रयत्न करती है, आवाज़ के साथ रुक रुक कर सांस निकलना
  • पेट की वायु का झोंके के साथ ऊपर चढ़कर कंठ से धक्का देते हुए निकलना , उदरस्थ वायु के कंठ में आघात या शब्द के साथ निकलने की क्रिया , विशेष दे॰ 'हिक्का' , क्रि॰ प्र॰—आना , —लेना
  • एक शारीरिक कार्य जिसमें पेट या कलेजे की वायु कुछ रुक-रुककर गले के रास्ते निकलने का प्रयत्न करती है

    उदाहरण
    . बच्चे को बहुत हिचकी आ रही है ।

  • रह रहकर सिसकने का शब्द , रोने में रह रहकर कंठ से साँस छोड़ना , क्रि॰ प्र॰—बँधना

हिचकी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हिचकी से संबंधित मुहावरे

  • हिचकियाँ लगना

    मरने के समय वायु का कंठ में से रह-रहकर आघात करते हुए निकलना, मरणासन्न अवस्था होना, मरने के निकट होना

  • हिचकी लेना

    रोने में साँस का रुक-रुककर आना

हिचकी के अंगिका अर्थ

हुचकी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिचकी, सुसकी, हिलकी

विशेषण

  • पैर उठाकर चलने की क्रिया, हिचकी

हिचकी के कन्नौजी अर्थ

हुचकी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अप्रत्यासित मुँह से हवा के साथ आवाज निकालने की स्थिति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिचकी

हिचकी के कुमाउँनी अर्थ

हिचकि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे०-हिक्का

हिचकी के गढ़वाली अर्थ

हिच्कि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सामान्य शारीरिक क्रिया जिसमें पेट या कलेजे से वायु रुक-रुक कर निकलने का प्रयत्न करती है

Noun, Feminine

  • hiccup.

हिचकी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रूक-रूककर श्वास का चलना, पेट से बाहर गैस निकलना, हिचकी आना

हिचकी के बज्जिका अर्थ

हुचकी

संज्ञा

  • हिचकी, गन्दी हरकत

हिचकी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साँस में लगने वाला झटका, हिक्की रोग

हिचकी के मगही अर्थ

हुचकी

संज्ञा

  • अंदर की हवा का वेग के साथ आवाज देकर मुँह से बाहर निकलने की क्रिया, इससे होने वाली अवाज

संज्ञा

  • पेट की वायु का कंठ में धक्का देते निकलने की दशा; इस प्रकार हवा निकलने का शब्द

हिचकी के मैथिली अर्थ

हुचकी

संज्ञा

  • छोट खाधि, घुच्ची

  • दे. हिक्का

Noun

  • ditch spl made for play.

हिचकी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कोई काम करने से पहले मन में होने वाली झिझक, रुकावट, आगा पीछा, हिचकी नामक एक रोग जिसमें गले की श्वास हिचक की आवाज के साथ बाहर निकलती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा