हिफ़ाज़त

हिफ़ाज़त के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हिफ़ाज़त के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • protection, security, safety

हिफ़ाज़त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु का रख-रखाव; रखवाली; देख-रेख; निगरानी; सावधानी; किसी चीज़ को इस तरह रखना कि उसकी क्षति न हो; बचाव; रक्षा; सुरक्षा
  • किसी की वस्तु को इस प्रकार रखना कि वह नष्ट होने या बिगड़ने न पावे , रक्षा , जैसे,— इस चीज को हिफाजत से रखना
  • बचाव , देखरेख , खबर- दारी , सावधानी , जैसे,—वहाँ लड़कों की हिफाजत कौन करेगा य़ौ॰—हिफाजते खुदइख्तियारी=आत्मरक्षा , हिफाजते जानो- माल=आत्मरक्षा और धन की रक्षा , जीवन और संपत्ति की रक्षा
  • विपत्ति, आक्रमण, हानि, नाश आदि से बचाने की क्रिया

हिफ़ाज़त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हिफ़ाज़त के कन्नौजी अर्थ

हिफाजत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रक्षा, रखवाली, निगरानी

हिफ़ाज़त के गढ़वाली अर्थ

हिफाजत

  • सुरक्षा, देख-भाल, रख-रखाव
  • protection, guardianship, safety, upkeep.

हिफ़ाज़त के मालवी अर्थ

हिफाजत

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • रक्षा, सुरक्षा, रखवाली।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा