hikkaa meaning in bajjika
हिक्का के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- कलेजा का अंश
हिक्का के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक शारीरिक कार्य जिसमें पेट या कलेजे की वायु कुछ रुक-रुककर गले के रास्ते निकलने का प्रयत्न करती है, हिचकी
-
बहुत हिचकी आने का रोग
विशेष
. वायु का पसलियों और अँतड़ियों को पीड़ित करते हुए ऊपर चढ़कर गले से झटके से निकलना ही हिक्का या हिचकी है । वैद्यक में वायु और कफ के मेल से पाँच प्रकार की हिक्का कही गई है—अन्नजा, यमला, क्षुद्रा, गंभीरा और महती । पेट में अफरा, पसलियों में तनाव, कंठ और हृदय का भारी होना, मुँह कसैला होना हिक्का होने के पूर्वलक्षण हैं । गरम, बादी, गरिष्ठ, रूखी और बासी चीजें खाना, मुँह में धूल जाना, थकावट, मलमूत्र का वेग रोकना हिक्का के कारण कहे गए हैं । जिस हिक्का में रोगी को कंप हो, ऊपर की ओर दुष्टि चढ़ जाय, आँख के सामने अँधेरा छा जाय, शरीर दुबला होता जाय, छींक बहुत आवे और भीजन में अरुचि हो जाय, वह असाध्य कही गई है । - बहुत अधिक रोने के कारण बँधने वाली हिचकी, रोने या सिसकने का वह शब्द जो रुक रुककर आवे
- उलूक नाम का पक्षी , उल्लू
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रजकी, धोबिन
हिक्का के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पूर्ण इच्छा;
Noun, Masculine
- fulfilled desire.
हिक्का के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- धुआँ के निकास का साधन; पशुओं के अगले पैरों के बीच का उभड़ा अंग; मनुष्यों के कंठ के समीप का अंग
हिक्का के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तेज हिचुकी
Noun
- hiccup.
हिक्का के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा