हिकमत

हिकमत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हिकमत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • medical practice under the Unani system
  • a contrivance
  • manoeuvring

हिकमत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विद्या , तत्वज्ञान

    उदाहरण
    . धर्मराय को हिकमत दीन्हाँ ।

  • कला-कौशल , निर्माण की बुद्धि , कोई चीज बनाने या निकालने की अक्ल , जैसे—हिकमते चीन, हुज्जते बंगाल
  • कार्य सिद्ध करने की युक्ति , तदबीर , उपाय, क्रि॰ प्र॰—करना , —निकालना , —लगाना

    उदाहरण
    . उसके हाथ से रुपया निकालने की तुम्हीं कोई हिकमत सोचो।

  • चतुराई का ढंग , चाल , पालिसी

    उदाहरण
    . ऐसे मौके पर हिकमत से काम लेना चाहिए।

  • किफायत
  • हकीम का काम या पेशा , हकीमी , वैद्यक
  • मल्लाही

हिकमत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

हिकमत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हिकमत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युक्ति. 2. बुद्धि, चतुराई

हिकमत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिम्मत, साहस, उपाय, युक्ति (अरबी-हिकमत)

हिकमत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिम्मत, साहस

Noun, Feminine

  • courage,valour.

हिकमत के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपाय, युक्ति, बुद्धिमानी, चतुराई

हिकमत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तदबीर, चतुराई

हिकमत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • काम साधने की युक्ति, सफल मनोरथ होने का गुर या उपाय; चतुराई (हकीस) हकीम का काम, वैद्यगिरी

हिकमत के मालवी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • हिकमती, कोई नई बात ढूँढ निकालने की बुद्धि, युक्ति, उपाय, तरकीब, पेशा, खूबी, चातुर्य।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा