हिम

हिम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हिम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • snow, ice
  • frost

हिम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हवा में मिले हुए भाप के अत्यंत सूक्ष्म अणु जो ठंडक के कारण पृथ्वी पर सफ़ेद तह के रूप में जम जाते हैं, पाला, बर्फ, जल का बह ठोस रूप जो सरदी से जमने के कारण होता है, तुषार

    उदाहरण
    . ऊपर हिम था नीचे जल था । . काननु कठिन भयंकरु भारी । घोर घामु हिम बारि बयारी ।

  • 'हेम'

    उदाहरण
    . राजा मन मोदित भयो, धीरज धर्म निधान । पंच कोटि मँगवाइ हिम, दिय बिप्रन कहँ दान ।

  • जाड़ा, ठंढ
  • जाड़े की ऋतु
  • चंद्रमा
  • चंदन
  • कपूर
  • राँगा
  • मोती
  • ताजा मक्खन,
  • कमल
  • पृथ्वी के विभागों या वर्षों में से एक
  • वह दवा जो रात भर ठंढे पानी में भिगोकर सबेरे मलकर छान ली जाय, ठंढा क्वाथ या काढ़ा, खेशाँदा
  • हिमवान्, हिमालय
  • रजनी, निशा, रात्रि
  • एक वृक्ष, पद्मकाष्ठ, पद्माख, विशेष दे॰ 'पदम'

विशेषण

  • ठंढा, सर्द
  • तुषार या पाला से भरा हुआ

हिम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हिम के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • शीतल, ठंडा, पाला

हिम के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • पाला । बर्फ। तुषार ; जाड़ा, शीतकाल ; चंद्रमा ; चंदन; कपूर ; मोतो ; नवनीत , ८. कमल , ९. पृथ्वी का विभाग विशेष , राति
  • ठंडा , सर्द , शीतकालीन

हिम के मैथिली अर्थ

हिमकिरण, हिमवन्त, हिमाचल, हिमधाम

संज्ञा

  • सीत, पाला, तुषार
  • शैत्य, जाड़, जड़काला, हेमन्त ऋतु

विशेषण

  • ठरल, शीत

  • "शीतल किरणवाला', चान

  • हिमालय पर्वत

  • हिमालय पर्वत

  • हिमालय पर्वत

Noun

  • snow, ice, dew.
  • winter, cold;

Adjective

  • cold.

  • moon.

  • The Himalayas

  • The Himalayas

  • The Himalayas

हिम के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बर्फ, ओस, शीत, बरफ, चन्द्रमा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा