hindol meaning in hindi

हिंदोल

हिंदोल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हिंदोल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंडोला, झूला

    उदाहरण
    . न कर वेदनासुख से वंचित, बढ़ा हृदय हिंदोल।

  • हिंडोल नाम का राग

    उदाहरण
    . इतिहासकार स्मिथ ने लिखा हे कि कुछ रूढ़िवादी हिंदू संगीतज्ञ तानसेन की भर्त्सना इसलिए करते हैं कि परंपरागत दो राग हिंदोल और मेघ इनके समय से लुप्त हो गए थे।

  • श्रावण के शुक्लपक्ष में दोलोत्सव जिसमें श्रीकृष्ण की मूर्ति को हिंडोले में रखकर उपवनादि में उत्सवार्थ ले जाते हैं
  • हिंदोल यात्रा, भगवतयात्रा

हिंदोल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हिंदोल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sway

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा