hi.ngvaadi meaning in hindi

हिंग्वादि

  • स्रोत - संस्कृत

हिंग्वादि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हीँग के योग से बनी हुई एक बुकनी

    विशेष
    . भूनी हीँग, पिपलामूल, धनिया, जीरा, बच, चव्य, चीता, पाठा, कचूर, अमलबेत, साँभर नमक, काला नमक, सेंधा नमक, जवाखार सज्जी, अनारदाना, हड़ का छिल्का, पुष्करमूल, डाँसरा, झाऊ की जड़, इन सबका चूर्ण कर डालें और अदरक तथा बिजौरे के रस के सात-सात पुट देकर सुखा डालें। यह बुकनी गुल्म अनाह, अर्श, संग्रहणी, उदावर्त, शूल और उन्माद आदि रोगों में दी जाती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा