हिंसक

हिंसक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हिंसक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • violent (person)
  • ferocious, fierce

Noun, Masculine

  • a murderer, killer

हिंसक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हिंसा करने वाला, हत्यारा, वध करने वाला, घातक

    उदाहरण
    . आज का मानव हिंसक होता जा रहा है।

  • मारने या पीड़ित करने वाला, कष्ट पहुँचाने वाला

    उदाहरण
    . बढ़ती हुई हिंसक वृत्ति मनुष्य को पशु से भी बदतर बनाती जा रही है।

  • बुराई करने वाला, हानि करने वाला

    उदाहरण
    . नाज़ियों ने यहूदियों के प्रति हिंसक रवैया अपनाया।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीवों को मारने वाला पशु, हिंसा करने या मार डालने वाला प्राणी, खूँख़ार जानवर

    उदाहरण
    . जंगल में प्रवेश करने से पूर्व हिंसकों से बचने का उपाय भी सोच लेना चाहिए।

  • शत्रु, दुश्मन
  • मारण, उच्चाटन आदि प्रयोग करने वाला ब्राह्मण, तांत्रिक ब्राह्मण

हिंसक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हिंसक के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • हिंसा करने वाला

हिंसक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • हत्यारा, हत्या करने वाला, बध करने वाला, जान लेने वाला, हिंसा करने वाला

हिंसक के मैथिली अर्थ

हिंसा

विशेषण

  • हिंसा कएनिहार

  • प्राणीकें मारब/सताएब

Adjective

  • killer, injurer.

  • slaying, murdering, violence, injury.

हिंसक के मालवी अर्थ

विशेषण

  • हिंसा करने या मार डालने वाला, वधिक, घातक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा