हिंताल

हिंताल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हिंताल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • खजूर

हिंताल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का जंगली खजूर जिसकी पेड़ छोटे छोटे—जमीन से दो तीन हाथ ऊँचे- होते हैं

    विशेष
    . यह पेड़ देखने में बहुत सुंदर होता है और दक्षिण के जंगलों में दलदलों के किनारे और गीली जमीन मे बहुत पाया जाता है । अमरकंटक के आसपास यह बहुत होता है । संस्कृत के पुराने कवियों ने इसका बहुत वर्णन किया है ।

    उदाहरण
    . शाल ताल हिंताल वर सोभित तरुन तमाल ।

हिंताल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक वृक्ष

Noun

  • a tree.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा