हिरण

हिरण के अर्थ :

हिरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a deer, an antelope

हिरण के हिंदी अर्थ

हरिण, हिरन, हरिन

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोना, स्वर्ण
  • शुक्र, वीर्य
  • कौड़ी, कपर्दिका

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरिन , मृग , विशेष- दे॰ 'हरिन'
  • सोना, सुवर्ण

    उदाहरण
    . लोहा हिरन होइ धौ कैसे जौ पारस नहिँ परसै ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृग , हिरन
  • हिरन की एक जाति

    विशेष
    . शेष चार जातियों के नाम ये हैं—ऋष्य, रुरु, पृषत् और मृग ।

  • हंस
  • सूर्य
  • एक लोक का नाम
  • विष्णु का एक नाम
  • शिव का एक नाम
  • एक नाग का नाम ९
  • नकुल , नेवला (को॰)
  • शिव के एक गण का नाम
  • श्वेत वर्ण जो पीलापन लिए हो (को॰)

विशेषण

  • भूरे या बादामी रंग का
  • पीलापन लिए श्वेत वर्ण का
  • किरणों से युक्त, किरणवाला

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खुर और सींगवाला एक चौपाया जो प्रायः सुनसान मैदानों, जंगलों और पहाड़ों में रहता है , मृग

    विशेष
    . हरिन की बहुत जातियाँ होती हैं, जैसे—कृष्णसार, एण, कस्तूरी मृग, बारहसिंगा, साँभर इत्यादि । यह जंतु अपनी तेज चाल, कुदान और चंचलता के लिये प्रसिद्ध है । यह झुंड बाँधकर रहता है और स्वभावतः डरपोक होता है । मादा हरिन के सींग नहीं बढ़ते, अंकुर मात्र रह जाते हैं, इसी से पालनेवाले अधि कतर मादा हरिन पालते हैं । इसकी आँखें बहुत बड़ी बड़ी और काली होती हैं; इसी से कवि लोग बहुत दिनों से स्त्रियों के सुंदर नेत्रों की उपमा इसकी आँखों से देते आए हैं । शिकार भी जितना इस जंतु का संसार में हुआ और होता है, उतना शायद ही और किसी पशु का होता हो । 'मृगया' जिस प्रकार यहाँ राजाओं का एक साधारण व्यसन रहा है, उसी प्रकार और देशों में भी । हिंदुओं के यहाँ इसका चमड़ा बहुत पवित्र माना जाता है, यहाँ तक कि उपनयन संस्कार में भी इसका व्यवहार होता है । प्राचीन ऋषिमुनि भी मृगचर्म धारण करते थे और आजकल के साधु संन्यासी भी ।

हिरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हिरण से संबंधित मुहावरे

हिरण के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृग

हिरण के कुमाउँनी अर्थ

हरिण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : हरिण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृग, हिरन. कुरंग, शिव, विष्णु, शिव, सूर्य, हंस, एक लोग

हिरण के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिरन, मृग

Noun, Masculine

  • a deer.

हिरण के ब्रज अर्थ

हरिण, हरिन

पुल्लिंग

  • भूरे या बादाम के रंग का एक प्राणी
  • हंस ; सूर्य ; लोक विशेष ; विष्णु ; शिव ; मृग , हिरण

पुल्लिंग

  • देखिए : 'हरिण'

    उदाहरण
    . हरिन, बराह, मोर, चातक, पिक, जरत जीव बेहाल ।

हिरण के मगही अर्थ

हरिन

अरबी ; संज्ञा

  • हिरण

हिरण के मैथिली अर्थ

हरिण, हरिन

संज्ञा

  • मृगा

संज्ञा

  • मृग

Noun

  • deer, antelope, hart, buck.

Noun

  • deer.

हिरण के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरिण।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा