हिरण्मय

हिरण्मय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हिरण्मय के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • golden
  • (made) of gold

हिरण्मय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सुनहरा, स्वर्णिम
  • सोने का बना हुआ, स्वर्णनिर्मित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिरण्यगर्भ, ब्रह्मा
  • एक ऋषि का नाम
  • जंबू द्वीप के नौ खंडों या वर्षों में से एक जो श्वेत और शृंगवान् पर्वतों के बीच में स्थित कहा गया है
  • भागवत के अनुसार हिरण्मय खंड या वर्ष का शासक, अग्नीध्र का पुत्र

हिरण्मय के मैथिली अर्थ

विशेषण, आलंकारिक

  • सोनाक बनल

Adjective, Classical

  • golden.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा