हिरण्य

हिरण्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हिरण्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • gold

हिरण्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोना, स्वर्ण
  • वीर्य, शुक्र
  • कौड़ी
  • एक मान या तौल
  • धतुरा
  • हिरण्मय नामक वर्ष या खंड
  • एक दैत्य
  • नित्य वस्तु या तत्व
  • ज्ञान,
  • ज्योति, तेज, प्रकाश
  • अमृत
  • स्वर्णपात्र, सोने का बर्तन
  • रजत, चाँदी
  • कोई मूल्यवान् धातु
  • भावप्रकाश के अनुसार एक प्रकार का गुग्गुल
  • मरुत्
  • धन, संपत्ति
  • अग्नीध्र का एक पुत्र

विशेषण

  • हिरण्यनिर्मित, स्वर्णनिर्मित

हिरण्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हिरण्य के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

हिरण्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सोन

Noun

  • gold.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा