hiranyakashi meaning in hindi

हिरण्यकशि

  • स्रोत - संस्कृत

हिरण्यकशि के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सोने के तकिए या गद्दी वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध विष्णुविरोधी दैत्य राजा का नाम जो प्रह्लाद का पिता था

    विशेष
    . पुराणों के अनुसार यह कश्यप और दिति का पुत्र था और भगवान् का बड़ा भारी विरोधी था। इसे ब्रह्मा से यह वर मिला था कि मनुष्य, देवता और किसी प्राणी से तुम्हारा वध नहीं हो सकता। इससे यह अत्यंत प्रबल और अजेय हो गया। जब इसने अपने पुत्र प्रह्लाद को भगवान् की भक्ति करने के कारण बहुत सताया तथा एक दिन उसे खंभे से बाँध और तलवार खींचकर कहने लगा कि 'बता ! अब तेरा भगवान् कहाँ है? आकर तुझे बचाए'। तब भगवान् नृसिंह (आधा सिंह और आधा मनुष्य) का रूप धारण करके खंभे से प्रकट हुए और उसे फाड़ डाला। भगवान् का चौथा नृसिंह अवतार इसी दैत्य को मारने के लिए हुआ था।

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा