horaa meaning in bagheli
होरा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हरे चने की भूनी हुई फली
होरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 'होला'
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक अहोरात्र का ४ वाँ भाग, घंटा, ढाई घड़ी का समय
- एक राशि या लग्न का आधा भाग
- ज्योतिषशास्त्र में एक लग्न
- रेखा, चिह्न, लकीर
- जन्मकुंडली
- जन्मकुंडली के अनुसार फलाफल निर्णय की विद्या, जातक शास्त्र
होरा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहोरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आग में भूना हुआ चना आदि का हरा दाना
होरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- होला, हरे चनों की भुनी हुई घंटियाँ, भुने हुए सिंघाड़े, घासफूस में भूनी हुई मछलियाँ
होरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- हरे चने , होरहा , बूट
- होली का उत्सव ; जन्म कुंडली; जातक शास्त्र ; एक लग्न का आधा हिस्सा
होरा के मालवी अर्थ
विशेषण
- ज्योतिष अनुसार एक घण्टे का समय, हरे चने को जलाकर बनाया गया होला।
होरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा