होरसा

होरसा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

होरसा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पूजाक सामग्री

Noun

  • articles for worship such as flower, sandal paste etc.

होरसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a flat and round piece of stone used for rubbing sandalwood or for rolling breads

होरसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर की गोल छोटी चौकी जिसपर चंदन घिसते या रोटी बेलते हैं, चौका

होरसा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर की गोल चिकनी चौकी जिस पर चन्दन रगड़ा जाता है । पत्थर का चकला (रोटी बनाने वाली)

होरसा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • छोटी पत्थर की चौकी जिस पर चन्दन घिसा जाय

होरसा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटी पत्थर की चौकी जिस पर बेला या कुछ पीसा जाता है

होरसा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा