hosh u.Dnaa meaning in hindi

होश उड़ना

होश उड़ना के अर्थ :

  • अथवा - होश उड़ जाना, होश काफ़ूर या गुम होना, होश जाते रहना, होश फ़ाख़्ता होना
  • देखिए - होश उड़ना

होश उड़ना के हिंदी अर्थ

  • भय या आशंका से चित्त व्याकुल होना, चित स्तब्ध होना, सुध-बुध भूल जाना, तन-मन की सँभाल न रहना

    उदाहरण
    . बंदूक देखते ही उसके होश उड़ गए।

  • भय, आशंका आदि से चित्त का स्तब्ध होना

    उदाहरण
    . बंदूक देखते ही चोर के होश उड़ गए ।

होश उड़ना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • to be frightened out of one's senses, to be at one's wit's end, to lose wits, to be thoroughly confounded

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा