kifaayatii meaning in english

किफ़ायती

किफ़ायती के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

किफ़ायती के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • economical, thrifty
  • economical, prudent, frugal

किफ़ायती के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कम खर्च करनेवाला, सभाँलकर खर्च करनेवाला
  • कम दाम में होने वाला या किया जाने वाला

    उदाहरण
    . भारत की इससे और किफ़ायती सैर हो ही नहीं सकती ।

  • जिसका भाव कम हो गया हो या कम दाम में मिलने वाला
  • सोचसमझ कर खर्च करनेवाला या अनावश्यक खर्च न करनेवाला
  • कम ख़र्च करने वाला; सँभल कर ख़र्च करने वाला
  • कम मूल्य पर मिलने वाला
  • कम दाम में मिलनेवाला, सस्ता, जैसे-किफायती कपड़ा, किफायती जूता,
  • किफायत अर्थात् कम खर्च करनेवाला, संभलकर खर्च करनेवाला

किफ़ायती के मालवी अर्थ

किफायती

विशेषण

  • किफायत वाली।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा