हृद्य

हृद्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हृद्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हृदय का, हार्दिक, भीतरी
  • हृदय को रुचनेवाला, अच्छा लगनेवाला
  • सुंदर, लुभावना
  • हृदय को शीतल करनेवाला, हृदय को हितकारी
  • खाने में अच्छा, सुस्वादु, स्वादिष्ट, जायकेदार
  • अनुकूल
  • प्रिय, प्यारा
  • हृदय में रहने या होनेवाला, हार्दिक
  • हृदय संबंधी, हृदय का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपित्थ, कैथ
  • शत्रु को वशीभूत करने का एक मंत्र
  • सफेद जीरा
  • दही
  • मधु, महुए की शराब
  • विल्व वृक्ष
  • अष्टवर्ग में गिनाई हुई वृद्धि नाम की ओषधि
  • दालचीनी, दारचीनी

हृद्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • ननोहर, रमणीय

Adjective

  • pleasant.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा