हुद हुद

हुद हुद के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हुद हुद के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • छोटा. (बच्चा), नासमझ
  • कठफोड़ा पक्षी

हुद हुद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक चिड़िया जो हिंदुस्तान और बरमा में प्रायः सब जगह पाई जाती है, इसकी छाती और गरदन खैरे रंग की तथा चोटी और डैने काले और सफेद होते हैं, इसकी चोँच एक अंगुल लंबी होती है

    उदाहरण
    . पास हुदहुद के अव्व्ल आया नजदीक । याद कर फिरदोश को रोया अदीक ।

हुद हुद के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • छोटा (बच्चा); नासमझ

  • छोटा (व्यक्ति), छोटे कद का

हुद हुद के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार की चिड़िया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा