hukqaa meaning in bagheli
हुक्क़ा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धूम्र पानी, चिलम चोंगी
हुक्क़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a hubble-bubble
हुक्क़ा के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
तंबाकू का धूआँ खींचने के लिये विशेष रूप से बना हुआ एक नल यंत्र , गड़गड़ा , फरशी
विशेष
. हुक्के में दो नलियाँ होती हैं—एक पानी भरे पात्र के पेंदे (फरशी) से ऊपर की ओर खड़ी जाती है जिसपर तंबाकू सुलगाने की चिलम बैठाई जाती और दूसरी उसी पात्र से बगल की ओर आड़ी या तिरछी जाती है जिसका छोर मुँह में लगाकर पानी से होकर आता हुआ तंबाकू का धूआँ खींचते हैं । - दिशा जानने का यंत्र , कंपास , (लश॰)
- आभूषण या इत्र रखने का डिब्बा (को॰)
- पिटारी , टोकरी (को॰)
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हिचकी, हुक्चा
हुक्क़ा से संबंधित मुहावरे
हुक्क़ा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- तंबाकू पीने का बर्तन
हुक्क़ा के कन्नौजी अर्थ
हुक्का
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- तम्बाकू का धुआँ खींचने या पीने के लिए बना हुआ एक विशेष उपकरण या यंत्र जिसमें पानी से भरे एक पेंदे के ऊपर दो नलियाँ लगी रहती हैं, एक नली को पानी से भरे पेंदे के ऊपर सीधा खड़ा किया जाता है जिसके ऊपर चिलम रखी जाती है और दूसरी को मुँह में लगाकर धुआँ खींचा जाता
हुक्क़ा के गढ़वाली अर्थ
होक्का
संज्ञा, पुल्लिंग
- तम्बाकू पीने के लिये विशेष प्रकार का एक उपकरण, हुक्का|
Noun, Masculine
- a hookah for smoking tobacco through water, hubble-bubble.
हुक्क़ा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धूम्रपान करने का एक पुराना साधन जिसमें धुंआ पानी में होकर आता था और काफी अंशो में तम्बाकू का विष (निकोटिन) रहित हो जाता था,
हुक्क़ा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- तमाखू पीने का गड़गड़ा , फर्शी
हुक्क़ा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- तंबाकू पीने का नारियल का खोखा अथवा धातु का पात्र जिसमें नल लगा कर चिलम से धुआँ खींचते हैं, गड़गड़ा, गुडगुड़ी, दे. 'नरिअर'
हुक्क़ा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- धूमपानक एक उपकरण
Noun
- hubble-bubble, hookah.
हुक्क़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा