हुमेल

हुमेल के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हुमेल के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अशरफियों का हार, मोहरों की माला

    उदाहरण
    . दुलरी अरु तिलरी बँद तातर, सुभग हुमेल विराजत ।

हुमेल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of necklace

हुमेल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अशर्फियों या रुपयों को गूँथकर बनी हुई एक प्रकार की माला जिसे स्त्रियाँ पहनती हैं

    उदाहरण
    . फूलन की दुलरी, हुमेल हार फूलन के, फूलन की चंपमाल, फूलन, गजरा री ।

  • घोड़ों के गले का एक गहना

हुमेल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आभूषण, स्त्रियों के गले का एक आभूषण

हुमेल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा