hu.nDo meaning in hindi
हुंडो के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भारतीय महाजनी क्षेत्र में वह पत्र, जो कोई महाजन किसी से कुछ ऋण लेने के समय उसके प्रमाणस्वरूप ऋण देनेवाले को लिखकर देता था और जिस पर यह लिखा होता है कि यह धन इतने दिनों में ब्याज समेत चुका दिया जायगा, पुराने ढंग का एक प्रकार का हैंड नोट, मुहा०-हुंडो करना = किसी के नाम हुँडी लिखना, हुंडी पटना = हुंडी के प्राप्य धन का चुकता होना, हुंडी सकारना = यह मान लेना कि हम इस हुंडी के रुपए चुका देंगे
- रुपए उधार लेने की एक रीति जिसमें लेनेवाले को कुछ निश्चित समय के अंदर ब्याज समेत कुछ किश्तों में सारा ऋण चुका देना पड़ता है
हुंडो के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहुंडो के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा