हुँकारी

हुँकारी के अर्थ :

हुँकारी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • हुँकारने की क्रिया या भाव; हाँ में हाँ मिलाना, हामी; किसी के कथन को सुनने या स्वीकृति का सूचक शब्द

हुँकारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • to show assent by uttering 'हुं'

हुँकारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'हुँ' करने की क्रिया , वक्ता की बात सुनना सूचित करने का शब्द जो श्रोता बीच बीच में बोलता जाता है
  • स्वीकृतिसूचक शब्द , मानना या कबूल करना प्रकट करने का शब्द , हामी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धुसाव के साथ झुकी लकीर जो अंक के आगे रुपया या रकम सूचित करने के लिये लगा दी जाती है , विकारी जैसे,—१);

    विशेष
    . मुद्रा की दशमलव पद्धति अपनाने के कारण अब इसका प्रचलन कम हो गया है । अव इसकी जगह बिन्दु से काम लिया जाता है । जैसे—१) की जगह अब १

  • २५ लिखा जाता है

हुँकारी से संबंधित मुहावरे

हुँकारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हूँ करने की क्रिया एक स्वीकृति सूचक शब्द

हुँकारी के कन्नौजी अर्थ

हुंकारी

  • देखिए : हुंकारा

हुँकारी के ब्रज अर्थ

हंकारी

स्त्रीलिंग

  • स्वीकृति , 'हाँ' का पर्यायवाची शब्द

हुँकारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हुँ-हुँ ध्वनि, स्वीकृति

Noun

  • nasal sound of acceptance.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा