हुज़ूरी

हुज़ूरी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - हज़ूरी

हुज़ूरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़े का सामीप्य या समक्षता, नजर का सामना
  • उपस्थिति, हाजिरी, मौजूदगी
  • किसी बहुत बड़े व्यक्ति का सानिध्य या सामीप्य

    उदाहरण
    . बहुत लोग अमिताभ बच्चन की हुजूरी के लिए तरसते हैं ।

  • किसी बहुत बड़े व्यक्ति का सानिध्य या सामीप्य
  • निकटता; नज़दीकी
  • उपस्थिति; विद्यमानता

    उदाहरण
    . सदा हजूरी सतगुर चरणी । संत टहल सतगुर की शरणी ।

  • सम्मुखता; सामना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खास सेवा में रहनेवाला नौकर
  • दरबारी, मुसाहब
  • किसी बड़े आदमी के सान्निध्य या हुजूर में रहनेवाला दरबारी आदि व्यक्ति
  • किसी बड़े आदमी के सान्निध्य या हुजूर में रहनेवाला दरबारी आदि व्यक्ति

    उदाहरण
    . दो हुजूरी हमेशा उनके साथ चलते थे ।

  • किसी बादशाह या राजा के पास सदा रहनेवाला सेवक

    उदाहरण
    . हुजूरी बादशाह का बहुत ख़याल रखता था ।

  • किसी बादशाह या राजा के पास सदा रहनेवाला सेवक
  • किसी बड़े आदमी के सान्निध्य या हुजूर में रहनेवाला दरबारी आदि व्यक्ति
  • बड़े आदमियों के पास बैठकर उनकी खुशामद करनेवाला व्यक्ति
  • बड़े आदमियों के पास बैठकर उनकी खुशामद करनेवाला व्यक्ति
  • किसी के दरबार में जाकर बैठनेवाला व्यक्ति
  • किसी के दरबार में जाकर बैठनेवाला व्यक्ति
  • किसी बहुत बड़े व्यक्ति का सानिध्य या सामीप्य
  • किसी बादशाह या राजा के पास सदा रहनेवाला सेवक
  • बड़े आदमियों के पास बैठकर उनकी खुशामद करनेवाला व्यक्ति
  • किसी के दरबार में जाकर बैठनेवाला व्यक्ति

विशेषण

  • हुजुर का, सरकारी
  • हुजूर-संबंधी या हुजूर का

    उदाहरण
    . आप इस हुजूरी संदेश को हुजूर तक अवश्य पहुँचा दीजिएगा ।

  • हुजूर-संबंधी या हुजूर का
  • हुजूर-संबंधी या हुजूर का

हुज़ूरी के कन्नौजी अर्थ

हुजूरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समीपता. 2. शाही दरबार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरबारी, खास नौकर

हुज़ूरी के बुंदेली अर्थ

हजूरी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सदा साथ रहने वाला, व्यक्तिगत सेवक

हुज़ूरी के ब्रज अर्थ

हुजूरी

पुल्लिंग

  • सेवा में सदा उपस्थित रहने वाला नौकर

हुज़ूरी के मैथिली अर्थ

हजूरी

संज्ञा

  • प्रभुता; प्रभु-सेवा

Noun

  • majesty; serving one's master humbly.

हुज़ूरी के मालवी अर्थ

हजूरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सेवक द्वारा बड़े लोगों की सेवकाई करना, हाँजी जी, चापलूसी या खुशामद करना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा