khurii meaning in hindi
खुरी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टाप का विहन, खुर के नीचे का हिस्सा, सुम का निशान
- उपद्रव
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- इतना तेज बहनेवाला पानी जिसके विरूद्ध नाव न चल या चढ़ सके — ( मल्लाहों की भषा)
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- खुरवाला पशु
खुरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखुरी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएखुरी से संबंधित मुहावरे
खुरी के अवधी अर्थ
खुरि
स्त्रीलिंग
- खुर
खुरी के कुमाउँनी अर्थ
खुरि
संज्ञा, पुल्लिंग
- खुरपका रोग
विशेषण
- भागा हुआ, खुरीहण-भाग जाना
- खुभ-जानवरों के पाँव का नख, जानवरों के खुरा या खुरपका रोग
खुरी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पशुओं के खुर का निशान या छाप
- पशुओं के खुर या जूतों की एड़ी पर लगाने की लोहे की नाल
Noun, Feminine
- hoof mark, hoof print.
- horse- shoe.
खुरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पशुओं की खुर
खुरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खुर के दो भागों में से एक भाग
खुरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
दे० 'खुर'
उदाहरण
. उखरि खुरी सों जात । । - बहते हुए पानी की वह जबरदस्त धार, जिसके विपरीत नाव न चल सके
- उपद्रव ; दुष्टता
खुरी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- तलवे के पिछले भाग की उभड़ी हुई हड्डी; खुर या पैर का चिह्न
खुरी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पशुओं के पाँव की बीमारी जिसमें प्रायः कीड़े पड़ जाते हैं।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा