hvip meaning in hindi

ह्विप

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

ह्विप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पार्लमेंट या व्यवस्थापिका सभा का वह सदस्य जो अपनी पार्टी या दल के सदस्यों को किसी महत्व के प्रश्न पर वोट या मत लिए जाने के समय सभा में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित करता है , दलदूत , जैसे,—इस बार परिषद् के स्वराजी दल के ह्विप के उद्योग से दल के समस्त सदस्य १२ ता॰ को अधिवेशन में उपस्थित हुए थे , —(शब्द॰)

    विशेष
    . ह्विप का काम है, अपने दल के प्रत्येक सदस्य को सूचित करना कि अनुक समय पर अमुक महत्व के विषय पर वोट या मत लिए जायँगे, और इस बात का ध्यान रखना कि वोट लिए जाने के पहले सभा से दल का कोई सदस्य बाहर न जाने पावे (अर्थात् उन सबको सभा में रोक रखना); अपने दल के सदस्यों को बताना कि किस प्रकार वोट देना चाहिए; वोट लिए जाने के समय प्रत्येक दल के सदस्यों की गणना करना; अपने दल के सदस्यों से मिलते जुलते रहना और किसी विषय पर उनका क्या निश्चित मत है, यह अपने दल के नेता को विदित करना, जिसमें वह निश्चय कर सके कि कहाँ तक हमें इस विषय में अपने दल का सहारा म���लेगा । सारंश यह कि ह्विप का काम दल के स्वार्थ या हित का देखना है ।

  • चाबुक
  • सारथी , कोचवान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा