whip meaning in Hindi

whip

  • /wɪp /

whip के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • कोड़ा, चाबुक, कशा
  • पार्लमेंट या व्यवस्थापिका सभा का वह सदस्य जो अपनी पार्टी या दल के सदस्यों को किसी महत्व के प्रश्न पर वोट या मत लिए जाने के समय सभा में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित करता है , दलदूत , जैसे,—इस बार परिषद् के स्वराजी दल के ह्विप के उद्योग से दल के समस्त सदस्य १२ ता॰ को अधिवेशन में उपस्थित हुए थे , —(शब्द॰)
  • चाबुक की मार
  • चाबुक चलाना
  • चाबुक
  • सारथी , कोचवान
  • चालक, कोचवान
  • सचेतक, ह्विप
  • आह्वान
  • हाँकने वाला, कुत्तों (शिकारी) को वश में करने वाला
  • कमची
  • क्रीम निकाली हुई वस्तु
  • कशाघातन, कशा- ताड़न
  • (usu. whip-round) दान की अपील
  • एकत्रित धन का भाग
  • (स्कॉटलैंड) क्षण, वक्त

सकर्मक क्रिया

  • कोड़े मारना, चाबुक भारना
  • कोड़े से हाँकना
  • कोड़े मारने का दंड देना
  • कोड़े की तरह भटकारना
  • ताने से कोड़े मारना
  • (coll.) हरा देना, विलो कर भाग निकालना
  • संगठित रखना
  • मक्खी से मछली पकड़ना
  • ऊपर रखना
  • चौतरफ़ा बाँधना
  • हल्की सिलाई करना
  • आच्छन्न करना
  • झपटना, छीनना

अकर्मक क्रिया

  • लड़खड़ा कर चलना
  • टेढ़ा- मेढ़ा चलना
  • मक्खी डालना, फेंकना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा