iDaa meaning in hindi
इडा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पृथिवी , भूमि
- गाय
- वाणी
- अनलरत प्रार्थना , स्तुति
- एक यज्ञपात्र num>
- आहुति, जो प्रयाजा और अनुयाजा के बीच दी जाती है
- एक प्रकार का अप्रिय देवता जो असोमपा है
- अन्न , हवि ९
- नभदेवता
- दुर्गा , अंबिका
- पार्वती
- कश्यप ऋषि की एक पत्नी जो दक्ष की पुत्री थी
- वसुदेव की एक स्त्री
- मनु या इक्ष्वाकु की पुत्री, जो बुध की स्त्री थी, जिससे पुरुरवा उत्पन्न हुआ था , इसे मैत्रावरुणी भी कहा जाता है
- ऋतध्वज रुद्र की स्त्री
- स्वर्ग
-
एक नाड़ी जो बाईं ओर है
विशेष
. यह नाड़ी पीठ की रीढ़ से होकर नाक तक है । बाईं साँस इसी से होकर आती जाती है । स्वरोदय में चंद्रमा इसका प्रधान देवता माना गया है । प्राचीनों के अनुसार यह प्रधान नाड़ी है ।
इडा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएइडा के ब्रज अर्थ
- पृथ्वी
- बुद्धि
- वैवस्वत मनु की पुत्री का नाम, जो चन्द्रपुत्र बुध को ब्याही थी, इसी के गर्भ से इतिहास प्रसिद्ध राजा पुरूरवा का जन्म हुआ था, नारी, इतई
- बाईं ओर की एक नाड़ी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा